शनिवार, 17 दिसंबर 2016

Work from Home and Earn Money;घर से कार्य करें और पैसे कमायें







यदि आप गृहिणी, विद्यार्थी या कोई सेवानिवृत्त व्यक्ति हैं या फिर आपके पास दिन में कुछ अतिरिक्त समय हो तो प्रतिदिन केवल 60 से 90 मिनट्स आप अपने समय का सदुपयोग करते हुए कुछ अतिरिक्त आय घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं जी हाँ वो अमेरिकन डॉलर्स में . . . . . . मित्रों आज के इस डिजिटल युग में आप में से हर कोई इन्टरनेट से भली-भाँति परिचित है। इन्टरनेट पर उपलब्ध कुछ वेबसाइट्स के यूजर बनकर आप यह आसान काम बखूबी कर सकते है, वैसे तो इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे विकल्प उपलब्ध हैं जो यह दावा करते हैं, कि उनकी वेबसाइट पर कुछ समय बिताकर आप अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं, लेकिन सावधान रहें वे सभी साइट्स पैसे नहीं देती इनमे से अधिकांश साइट्स फ्रॉड होती हैं जिनमे कार्य करके केवल आपका कीमती समय बर्बाद होता है।

                  लेकिन मित्रों घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि पिछले लगभग 3 वर्षो के अथक प्रयास से हमने ऐसी कुछ चुनिंदा और विश्वसनीय वेबसाइट के साथ कार्य करके अतिरिक्त आय अर्जित की है जिसके यूजर  बनकर आप भी घर बैठे अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं . . . . . . ऐसी ही एक पेड टू क्लिक वेबसाइट (P.T.C.Website) के बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं जो सन 2007 से उपलब्ध है और इसकी यूजर संख्या और लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस साइट की सहायता से आप एक अच्छी खासी आय अर्जित कर सकते हैं, वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के. . . . . .  सिवाय आपका समय। जी हाँ आपको समय ही देना होगा वह भी रोजाना मात्र 1 से 1:30 घण्टा मात्र। 
मित्रों हम बात कर रहे हैं Clixsense की जैसा की हमने आपको पहले ही बताया यह साइट लगभग एक दशक से इन्टरनेट के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है तथा अपने यूज़र्स को उनके कार्य का भुगतान कर रही है, इस वेबसाइट की विश्वसनीयता का पता आप Scamvoid पर भी लगा सकते हैं। (scamvoid एक ऐसी वेबसाइट है जिसके द्वारा आप किसी भी वेबसाइट की विश्वसनीयता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। )

यह सबसे अच्छी और सबसे पुरानी
GPT (Get Paid to) अथवा PTC (Paid to Click) साइट है जिसे हम clixsense.com के नाम से जानते हैं, के सन्दर्भ में एक त्वरित संदर्भ गाइड है ।

☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺☺


ClixSense क्या है ? जाने इसके बारे में !
                                   यह एक नि: शुल्क GPT या PTC मंच है,जो आपको विज्ञापन देखने, सर्वेक्षण करने, टास्क और ऑफर पूर्ण करने और  ClixGrid खेल द्वारा,तथा अन्य लोगों को अपने नीचे जुड़ने को आमंत्रित करके कुछ अतिरिक्त ऑनलाइन आय अर्जित करने के लिए अवसर प्रदान करता है । इस सेवा को फरवरी 2007 में संयुक्त राज्य अमेरिका में पंजीकृत कर शुरू किया गया था, यह पूर्ण रूप से विश्वसनीय है तथा सभी अर्जित की गयी आय का समय पर भुगतान करती है, इस मंच के द्वारा आय अर्जित करने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी निम्नानुसार है, तो आइये चले. . . . कुछ पैसे कमाने !



clixsense का मुख्य पृष्ट


अपना निशुल्क खाता बनाऐं:
सर्वप्रथम आपको निम्न बैनर पर क्लिक करने की जरूरत है


बैनर पर क्लिक करते ही clixsense का मुख्य पृष्ट खुलेगा, इस मुख्य पृष्ट के दाएं पक्ष पर आपको एक विशेष पंजीकरण फॉर्म मिलेगा, इसे भरें और पूर्ण करने के लिए साइनअप नाउ बटन को क्लिक करें, यदि आपको सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया जाता है, तो आपको अपने ईमेल पते को मान्य करने के लिए उसके इनबॉक्स पर जाना होगा तथा अपने clixsense खाते की पुष्टि करनी होगी । (अगर आपका ईमेल अकाउंट जीमेल पर है तो अतिउत्तम)


स्टैण्डर्ड सदस्यों हेतु न्यूनतम कैश आउट $8 है (प्रिमियम सदस्यों हेतु $6), जिसका भुगतान प्राप्त करने के लिए आपको paypal, payza या paytoo में से किसी एक में अपना खाता बनाना होगा तथा उसे अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा । 

विज्ञापन देखें (View Ads):
clixsense पर पीटीसी विज्ञापन सबसे आसान और क्लासिकल तरीका है छोटी-छोटी आय प्राप्त करने का, कई विज्ञापन आपको हर दिन मिलेंगे, जब आप अपने खाते पर लॉगइन होते हैं और View Ads पर क्लिक करते हैं आपको दो प्रकार के विज्ञापन देखने को मिलेंगे रेगुलर और स्टिकी, निम्न तालिका में clixsense में दिए जाने वाले विज्ञापनों के प्रकार प्रस्तुत हैं । 


जब आप किसी उपलब्ध विज्ञापन पर क्लिक करते हैं तो एक नयी विंडो में आपको एक बिल्ली के चित्र पर क्लिक करना होगा (5 चित्रों में से 4 कुत्तों के होते हैं और एक बिल्ली का)


अब सबसे महत्वपूर्ण बात, आपको उपलब्ध विज्ञापनों को एक-एक कर के देखना है एक साथ नहीं, ध्यान रहे विज्ञापन पूर्ण रूप से लोड हो जाये और Close करने का मैसेज आने पर ही दूसरे विज्ञापन पर क्लिक करें तथा जब तक एक विज्ञापन का टाइमर आउट ना हो जाये तब तक उसी पेज को खोलकर रखना है (हर प्रकार के विज्ञापन जो clixsense पर दिखाए जाते हैं उनकी संपूर्ण जानकारी ऊपर सारणी में दी गयी हैं ।) 

सर्वेक्षण (Surveys):
यह clixsense में पैसा कमाने का एक मौलिक तरीका है (टास्क को छोड़कर), यह हरे रंग का टैब surveys के नाम से जाना जाता है, इन्हें पूर्ण करने हेतु आपको दो विकल्पों को पूरा करना होगा, जो की आपके पेज में दायीं ओर स्थित है जिनकी जानकारी निम्नानुसार है । 

1 ) सर्वे प्रोफाइल : सर्वे की प्रोफाइल में आप के द्वारा दी गयी जानकारियों के अनुसार ही आपको सर्वे की पात्रता मिलती है अतः सभी जानकारियाँ सही भरें और जितने अधिक विकल्पों को आप चुनेंगे उतने ही आपको सर्वे मिलने के अवसर बढ़ेंगे । 

2) प्राथमिकताएं (PREFERENCES) : इसमें सभी विकल्पों को चुनना लाभदायक है । 



सर्वेक्षण मोड़ में पैसे कमाने के दो तरीकें हैं, प्रथम दैनिक सर्वेक्षण रूटर जो कि आपकी स्क्रीन में हमेशा उपलब्ध होता है तथा द्वितीय है आपके सर्वे टैब में उपलब्ध सर्वेक्षण, दैनिक सर्वे आप प्रतिदिन कर सकते हैं तथा सर्वे टैब जब भी आपको सर्वेक्षण दिखाई दे आप उसे कर सकते हैं, सर्वेक्षण की उपलब्धता हम किस देश में रह रहें हैं इस पर भी निर्भर करता है ।  क्योंकि clixsense सर्वेक्षण के लिए जनसांख्यिकीय फ़िल्टर का उपयोग करता है । 



सर्वेक्षण की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उपलब्ध रूटर पर दिन में अलग-अलग समय पर क्लिक करके आप सर्वेक्षण पूरा करने के अवसरों को बढ़ा सकते हैं । अधिकांश समय आपको निम्न पेज अपनी स्क्रीन पर देखने को मिल सकता है, परंतु निराश ना होयें कोशिश करते रहें क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती । 





जब आप किसी सर्वेक्षण के लिए चुन लिए जाते हैं, तो उक्त सर्वेक्षण को पूर्ण करने हेतु आपको सर्वेक्षण प्रदाता को कुछ जानकारियाँ देनी होती है जैसे :-

1) आपके या आपके परिवार के व्यापार या उद्योग से सम्बंधित प्रश्न के लिए "अन्य" या "उपरोक्त में से कोई नहीं" विकल्प का चयन करें ।  

2) शिक्षा से सम्बंधित प्रश्न पर सबसे उच्च शिक्षा वाले विकल्प को चुनें । 

3) आपके घर या संस्था में दैनिक खरीदी का निर्णय कौन लेता है? इस प्रश्न के विकल्प में स्वयं का विशेष रूप से स्वयं का चयन करें । 

4) अन्य सर्वेक्षण या शोधों में भाग लेने से सम्बंधित प्रश्नों के विकल्प में नहीं या उपरोक्त में से कोई नहीं का ही चयन करें । 

5) किसी वस्तु की खरीदी के सन्दर्भ में पूछे गए प्रश्न के विकल्प के तौर पर निकट भविष्य में खरीदने का   विचार/योजना का चयन करें ।

6) उत्पादों के उपयोग से सम्बंधित प्रश्न के सन्दर्भ में अधिक से अधिक विकल्पों का चयन करना अच्छा     होगा । (सिर्फ एक ही विकल्प या उपरोक्त में से कोई नहीं का चयन ना करें ।)

7) आप किस शहर के निवासी हैं? इस प्रश्न के विकल्प के तौर पर किसी बड़े शहर या महानगर को चयनित करें । 

जब आप एक सर्वेक्षण को सही ढंग से पूर्ण कर लेंगे तो आपको एक निम्न बधाई पेज देखने को मिलेगा 





तत्पश्चात आपको इस बात की पुष्टि के लिए कि आपने सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया है "YES" को क्लिक करना होगा (देखें निम्न चित्र)




सर्वेक्षण की राशि को शीघ्र ही आपके खाते में जमा ले लिया जायेगा (कभी-कभी यह थोड़ा समय भी ले सकता है ।) 

उपरोक्त के अलावा आप सर्वेक्षण निमंत्रण के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं, कई बार आपको सर्वेक्षण में भाग लेने के लिया निमंत्रित किया जायेगा, उस पर मिलने वाली राशि सर्वेक्षण प्रदाता पर निर्भर करती है ।  (देखें निम्न चित्र) 


अगर आप ClixAddon प्लगइन को अपने ब्राउज़र पर इनस्टॉल कर लेते हैं (इस प्लगइन के बारे में अधिक जानकारी आगे दी जाएगी) तो आपको नए विज्ञापनों, सर्वेक्षणों आदि की जानकारियाँ स्वतः ही प्राप्त होंगी । 


निम्न सारणी clixsense में सर्वाधिक लोकप्रिय सर्वेक्षण प्रदाताओं की सूची प्रदर्शित करती है 



एक सर्वेक्षण से आप $00.25 से लेकर $5.00  तक कुछ भी अर्जित कर सकते हैं (सर्वेक्षण से मिलने वाली राशि आप किस देश में निवासरत है इस पर भी निर्भर करता है ।) अगर आप भाग्यशाली हैं तो आप प्रतिदिन अधिक से अधिक सर्वेक्षण करके कई डॉलर कमा सकते हैं । 

ऑफर (Offers):
इस टैब में आपको कुछ और टैब्स मिलेंगे जैसे ClixOffers, Persona.Ly, TrialPay, RediumOne, Matomy, SuperRewards, TokenAds, OffersToro, Adscend, AdGate और KiwiWall इनके अन्तर्गत आपको कुछ उपयोगी छोटे-छोटे कार्य मिलेंगे, जिनको पूर्ण करने पर आपको ClixCent मिलते हैं ।(1 ClixCent = $00.01) इनमे ऑनलाइन गेम्स होते हैं जिनको खेलते हुए आपके निर्धारित पॉइंट्स पर पहुँचते ही इनाम स्वतः ही आपके खाते में आ जाता है । आप अपने एंड्रोइड या iOS डिवाइस का उपयोग कर किसी गेम को डाउनलोड करके या रन करके भी ClixCents अर्जित कर सकते हैं यहाँ आप कुछ ब्राउज़र गेम्स को अपने फेसबुक खाते के द्वारा भी खेल कर ClixCents अर्जित कर सकते हैं । उपरोक्त के अलावा आप उच्च आय सर्वेक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं (मुख्य surveys ग्रीन टैब के अलावा), अर्हता प्राप्त करने के लिए प्रयास करते रहें । 

टास्क (Tasks):
ClixSense के अंतर्गत टास्क करना सर्वाधिक लाभदायक वस्तु है आप इसे मुख्य पेज में Tasks टैब में देख सकते हैं । एक टास्क वर्कर बनने हेतु आपको एक यूजर फ्रेंडली मंच जिसे CrowdFlower के नाम से जाना जाता है को जॉइन करना होगा, आप इस पर अपना अधिकृत खाता बना सकते हैं या फिर अपने फेसबुक अकाउंट से भी लॉगइन (मुफ्त पंजीयन) करके आय अर्जित कर सकते हैं, यहाँ आपको तीन स्तरों को पार करना होगा और अधिक आय प्रदान करने वाले टास्क को प्राप्त करने के लिए, यहाँ हम 0 के स्तर से शुरुआत करते हैं हमे तीसरे स्तर को प्राप्त करने और अधिक आय अर्जित करने के लिए थोड़ी मेहनत करनी होगी । यह कार्य कुछ अलग है या हटकर है; कभी आपको कुछ तुलनात्मक अध्ययन करने होते हैं तो कभी किसी प्रकार की जानकारी या अंतर ढूंढने होते हैं और भी बहुत कुछ . . . . . इसके लिए आप जो आय अर्जित करेंगे वो $00.01 से लेकर $00.70 तक कुछ भी हो सकती है या फिर उससे भी कहीं अधिक एक एकल टास्क को पूर्ण करने हेतु (परंतु आगे के अन्य स्तरों पर ऐसे ही लगभग 100 टास्क तक आपको पूर्ण करने होंगे ।) ClixSense टास्क पेज पर आपको दो संभावित विकल्प मिलेंगे 1) Available Jobs तथा 2) Potential Jobs, प्रथम प्रकार के टास्क को हम उसी समय पूर्ण कर सकते हैं, इनमे हम टास्क के शीर्षक देख सकते हैं, प्रति टास्क पूर्ण करने पर उस पर पैसे तथा टास्क की संख्या का अपेक्षित स्तर प्राप्त कर सकते हैं । द्वितीय प्रकार के टास्क भी यहाँ उपलब्ध है परंतु हमारे निम्न स्तर पर होने के कारण हम अभी उन्हें पूर्ण करने में असमर्थ हैं । 


आप शुरुआत 0 के स्तर से करते हैं, तो शुरुआत में आपको सप्ताह में केवल एक बार कुछ छोटे छोटे टास्क ही पूर्ण करने को मिलेंगे, अतः इन सभी टास्क को पूर्ण सटीकता के साथ पूरा करने की कोशिश करें, जब आप Available Jobs को चुनते हैं तो आपको एक प्रश्नोत्तरी मोड से गुजरना होगा यदि आप इसमें असफल हो जाते हैं तो आपको निष्कासित कर दिया जायेगा, अगर आपको ऐसा लगता है, कि यह आपके लिए मुश्किल है तो उसे छोड़ दें तथा दूसरे किसी सरल या दिलचस्प टास्क का इंतज़ार करें । प्रथम स्तर प्राप्त करने के लिए आपको लगभग 100 टास्क को 70% सटीकता (Accuracy) के साथ पूरा करना होगा, तथा दूसरे स्तर को प्राप्त करने हेतु लगभग 100 टास्क को 80% सटीकता के साथ तथा तृतीय एवं अंतिम स्तर हेतु लगभग 100 टास्क को 85% सटीकता के साथ पूर्ण करना होगा । 

 
कभी-कभी आप जब कुछ टास्क पूर्ण कर लेते हैं, तो आपको निम्न शीर्षक के साथ एक सन्देश प्राप्त होता है " कोई कार्य वर्तमान में करने के लिए नहीं है ।" इस परिस्थिति से बचने के लिए आप अपने टूलबार पर एक विशेष प्लगइन स्थापित कर सकते है, जिसे ऑटो रिफ्रेश के नाम से जाना जाता है इसमें आप 2 सेकण्ड का टाइमर सेट टाइमर सेट करके साइट को रिफ्रेश करके ज्यादा टास्क प्राप्त कर सकते हैं । (किन्तु हमेशा नहीं)

ClixGrid  (गेम):
जब आप अपने यूजर इंटरफ़ेस से ClixGrid विकल्प चुनते हैं तो आपको एक 30 X 20 के मैट्रिक्स पर भेज दिया जाता है जिसमे प्रत्येक ग्रिड एक क्लिक का प्रतीक होती है यहाँ एक स्टैण्डर्ड सदस्य को 30 क्लिक करने का अवसर मिलता (प्रीमियम सदस्यों के लिए 60 क्लिक्स), यह हर दिन उपलब्ध है । जैसा कि आप देख सकते हैं इसमें जीत के लिए एक स्टैण्डर्ड सदस्य के पास 5% मौका होता है [30 / 30x20 =  30/600 = 0.05] तथा एक प्रीमियम सदस्य के पास इसका दोगुना यानि 10% [60 / 30x20 = 60/600 = 0.10]
इस खेल में मिलने वाले संभावित पुरस्कार निम्न चित्र में प्रस्तुत हैं । 
         

प्रत्येक ग्रिड पर क्लिक करने के साथ ही एक 10 सेकण्ड्स के टाइमर के साथ एक विज्ञापन खुलता है (स्टैण्डर्ड सदस्य के लिए 10 सेकण्ड्स तथा प्रीमियम सदस्य के लिए 5 सेकण्ड्स) टाइमर के पूर्ण होते ही आप यह जान पातें हैं, कि आपने कुछ जीता या नहीं ।  


Referrals (रेफरल्स):
आप ClixSense का प्रमोशन करके भी आय अर्जित कर सकते हैं, आपके ClixSense पर पंजीकृत होते ही आपका एक रेफरल लिंक स्वतः ही बन जाता है, इसे आप अपने खाते एवं अपनी वित्तीय जानकारी के ठीक बगल में देख सकते हैं, तथा मुख्य पृष्ट में My Account Details टैब के ठीक नीचे My Affiliate Details टैब से प्राप्त कर सकते हैं । Affiliates टैब के पुलडाउन मेन्यू में आपको Banners विकल्प में कई प्रकार के रंगीन GIF बैनर आपके अपने व्यक्तिगत रेफरल लिंक के साथ मिल जायेंगे, कुछ इस प्रकार से http://clixsense.com/?xxxxxxxx यहाँ प्रत्येक x 0-9 तक की संख्या है । यदि कोई इस प्रकार के लिंक को क्लिक करके पंजीकृत होता है तो वो आपका नया रेफरल होगा, आप अपने लिंक को अपने मित्रों, परिचितों से या फिर सोशल मीडिया मंच पर साझा करके असीमित रेफरल अपने नीचे बना सकते हैं । 

  (रेफरल लिंक का symbol)




ClixAddon (प्लगइन):
यदि आप अधिक आय अर्जित करना चाहते हैं तो आप एक विशेष प्रकार का टूल जिसे हम ClixAddon के नाम से जानते हैं, (ऊपर भी हम इसके बारे में बात कर चुके हैं ।) इसे आप कुछ प्रसिद्द नेट ब्राउज़र जैसे: Crome, Safari, Firefox या Opera में इनस्टॉल कर सकते हैं, यह बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे आपको नए सर्वेक्षण, पीटीसी विज्ञापन या टास्क के बारे में जानकारी मिलती है, यह छोटा सा प्लगइन आपको अद्यतन (up to date) और नए अवसरों के बारे में तुरंत सूचित करता है, अतः हम आपसे इस बात की सिफारिश करना चाहेंगे कि आप इसे अवश्य इनस्टॉल करें ताकि नए अवसरों को आप अन्य लोगों से पहले ही प्राप्त कर सके ।  निम्न स्क्रीन से ClixAddon की गतिविधियों की जानकारी मिलती है । 


आप देख सकते हैं, कि उपरोक्त स्क्रीन के दाएँ कोने में वहाँ एक प्लगइन कुछ संख्यात्मक जानकारियों के साथ चल रहा है जो नए अवसरों के बारे में जानकारी दे रहा है जो आपके लिए उपलब्ध है, वहाँ ClixSense के लोगो के पास सभी उपलब्ध पीटीसी विज्ञापन, सर्वेक्षण एवं टास्क प्रदर्शित हो रहे हैं, इस प्लगइन के अलर्ट ऑप्शन को एक्टिव करने पर यह आपको ध्वनि संदेशों के द्वारा (11 प्रकार के) नए विज्ञापनों, सर्वेक्षणों या टास्क की जानकारी देता है यह आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है जब आप किसी दुसरे कार्य में व्यस्त हों । 

Daily Check List Bonus:
यह ClixSense पर सक्रिय बने रहने के लिए एक बोनस है, यदि आप एक स्टैण्डर्ड सदस्य हैं और दैनिक चेक लिस्ट बोनस को पूरा करते हैं तो आप अपनी दैनिक आय का 7% तक और यदि आप प्रीमियम सदस्य हैं तो 16% तक बोनस अर्जित कर सकते हैं जिसे अगले दिन आपके खाते में जोड़ दिया जायेगा ।   


उपरोक्त स्क्रीन एक खाली (Blanck) डेली चेकलिस्ट बोनस को प्रदर्शित कर रही है आपको निम्न सभी कार्य करने की आवश्यकता है : 
1) कम से कम 6 पीटीसी विज्ञापन क्लिक करना 
2) ClixGrid गेम में कम से कम 20 क्लिक्स करना 
3) कम से कम 10 टास्क या 2 ऑफर (या 1 ऑफर और 5 टास्क)
4) ClixSense फोरम में 1 पेज व्यू 
यदि आप उपरोक्त कार्य को पूरा करते हैं तो आप अतिरिक्त बोनस दो और वस्तुओं के लिए प्राप्त कर सकते हैं 1) प्रतिदिन 1 घण्टा ClixAddon चलाने एवं 2) यदि आप तीन दिनों तक लगातार चेकलिस्ट की सारी अवश्यकताओं को पूरा करते हैं तो अतिरिक्त बोनस प्राप्त कर सकते हैं । 

निम्न सारणी स्टैण्डर्ड एवं प्रीमियम सदस्यों को मिलने वाले बोनस को प्रदर्शित करती है 

स्टैण्डर्ड एवं प्रीमियम सदस्य:
यदि आप ClixSense में एक स्टैण्डर्ड सदस्य बन जाते हैं  तो बिना किसी शुल्क या लागत के आय अर्जित कर सकते हैं, किन्तु आप यदि अधिक लाभ कमाना चाहते हैं तो अपनी स्टैण्डर्ड सदस्यता को प्रीमियम सदस्यता में अपग्रेड कर सकते हैं निम्न तालिका से दोनों प्रकार की सदस्यता में अंतर का पता चलता है । 














अपनी संतान से कैसा व्यवहार करना उचित है ? ; How is it appropriate to treat your child ?

                                                          एक अत्यंत पुरानी एवं सच्ची कहावत है कि जो जैसा बीज बोता है, वह वैसा ही फ...